सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये मेकअप रिमूवर वाइप्स: Homemade Makeup Remover Wipes (2025)

Posted inब्यूटी, स्किन

byMitali Jain

सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये मेकअप रिमूवर वाइप्स: Homemade Makeup Remover Wipes (1)

Homemade Makeup Remover Wipes: मेकअप करना तो हम सभी को अच्छा लगता है। लेकिन स्किन की बेहतर केयर के लिए यह जरूरी है कि रात को सोने से पहले मेकअप को रिमूव कर दिया जाए। अगर आप मेकअप के साथ सोती हैं तो इससे समय से पहले एजिंग स्किन से लेकर अन्य कई तरह की समस्याएं हो सकती है। खासतौर से, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में मेकअप रिमूव करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।

यूं तो मार्केट में कई तरह के मेकअप रिमूवर व मेकअप रिमूवर वाइप्स आदि मिलते हैं। लेकिन इनमें अक्सर केमिकल्स होते हैं, जिसकी वजह से आपकी स्किन को नुकसान उठाना पड़ सकता है। सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को तो किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल बेहद सोच-समझकर करना होता है। अगर आप केमिकल बेस्ड मेकअप रिमूवर वाइप्स से अपनी स्किन को क्लीन करती हैं तो यह आपके लिए काफी परेशानीभरा हो सकता है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप खुद घर पर ही अपनी सेंसेटिव स्किन के लिए मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाएं। तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-

Also read: घर पर ऐसे बनाएं मेकअप रिमूवर वाइप्स, इन टिप्स को करें फॉलो: HomemadeMakeup RemoverWipes

एलोवेरा जेल और नारियल तेल की मदद से बनाएं वाइप्स

सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये मेकअप रिमूवर वाइप्स: Homemade Makeup Remover Wipes (2)

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल और नारियल तेल की मदद से मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाएं। जहां एलोवेरा जेल पोर्स को बंद किए बिना नमी प्रदान करता है। साथ ही साथ, यह आपकी सेंसेटिव स्किन के लिए बेहतरीन इंग्रीडिएंट है। वहीं, नारियल तेल भी रेडनेस और जलन को कम करते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 कप एलोवेरा जेल
  • 1/4 कप पिघला हुआ नारियल तेल
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • कॉटन वाइप्स
  • एयरटाइट कंटेनर

मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाने का तरीका-

  • एक बाउल में एलोवेरा जेल, नारियल तेल और डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं।
  • अब कॉटन राउंड या वाइप्स को मिश्रण में डुबोएं।
  • यह सुनिश्चित करें कि वे अच्छी तरह से भीगे हुए हैं।
  • अब इसे कंटेनर में रखें और एक सप्ताह तक के लिए फ्रिज में रखें।
  • आप इसे बेहद आसानी से मेकअप रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

ग्रीन टी और गुलाब जल की मदद से बनाएं वाइप्स

आप ग्रीन टी और गुलाब जल की मदद से भी मेकअप रिमूवर वाइप्स बना सकती हैं। ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन डैमेज को कम करने और सेंसेटिव स्किन को आराम पहुंचाने में मदद करते हैं। वहीं, गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे सूदिंग अहसास भी करवाता है। यह स्किन को टोन करने और रेडनेस को कम करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप उबली हुई ग्रीन टी (ठंडी)
  • 1/2 कप गुलाब जल
  • जोजोबा तेल की 5-6 बूंदें
  • कॉटन राउंड या मुलायम कपड़ा
  • एयरटाइट कंटेनर

मेकपअ रिमूवर वाइप्स बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें।
  • अब एक कटोरे में ग्रीन टी, गुलाब जल और जोजोबा तेल को मिक्स करें।
  • इस मिश्रण में कॉटन राउंड या कपड़े को भिगोएं और कंटेनर में स्टोर करें।
  • आप इसे एक हफ़्ते तक फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं और हर दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।

खीरा और एलोवेरा जेल से बनाएं वाइप्स

सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये मेकअप रिमूवर वाइप्स: Homemade Makeup Remover Wipes (3)

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो खीरा और एलोवेरा जेल की मदद से वाइप्स बनाना यकीनन एक अच्छा विचार है। जहां खीरा स्किन को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही साथ, यह आंखों के आस-पास की सूजन को कम करता है। वहीं एलोवेरा जेल भी आपकी स्किन को आराम देता है। ये दोनों इंग्रीडिएंट आपकी इरिटेटिड स्किन को शांत करते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 खीरा (प्यूरी में ब्लेंड किया हुआ)
  • 1/4 कप एलोवेरा जेल
  • 1/4 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 5-6 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • कॉटन राउंड या मुलायम कपड़ा
  • एयरटाइट कंटेनर

मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले खीरे को ब्लेंड करें और गूदा निकालने के लिए जूस को छान लें।
  • अब खीरे का जूस, एलोवेरा जेल, डिस्टिल्ड वॉटर और लैवेंडर ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • तैयार मिश्रण में कॉटन राउंड या कपड़ा भिगोएं और कंटेनर में स्टोर करें।
  • इसे 5-7 दिनों तक रेफ्रिजरेटर में रखें।
  • सेंसेटिव स्किन के लिए यह एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर वाइप्स है, जो आपकी स्किन को नरिशमेंट देने में भी मदद करेगा।

दूध और बादाम तेल की मदद से बनाएं वाइप्स

सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये मेकअप रिमूवर वाइप्स: Homemade Makeup Remover Wipes (4)

दूध का लैक्टिक एसिड धीरे-धीरे गंदगी और मेकअप को हटाने में मदद करता है। जबकि, बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और पोर्स को क्लॉग किए बिना गहराई से हाइड्रेट करता है। जब आप इसे बतौर मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करती है तो इससे आपकी स्किन अधिक मुलायम और पोषित महसूस होती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप फुल-फैट दूध
  • 1 बड़ा चम्मच बादाम तेल
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • कॉटन राउंड या मुलायम कपड़ा
  • एयरटाइट कंटेनर

मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाने का तरीका-

  • एक कटोरे में दूध, बादाम तेल और डिस्टिल्ड वॉटर डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इसमें कॉटन राउंड या कपड़े को भिगोएं और फिर उन्हें कंटेनर में रखें।
  • रेफ्रिजरेटर में 3-4 दिनों तक स्टोर करें।
  • ध्यान दें कि आप इसे मेकअप रिमूवर वाइप्स को केवल 3-4 दिनों तक ही अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके बाद आप इसे दोबारा बना लें।

एलोवेरा और विटामिन ई की मदद से बनाएं वाइप्स

एलोवेरा जेल आपकी स्किन में जलन के बिना उसे मॉइश्चराइज़ करता है और आराम देता है। वहीं, विटामिन ई डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करती है। साथ ही साथ, एसेंशियल ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 कप एलोवेरा जेल
  • 2-3 विटामिन ई कैप्सूल
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 5-6 बूंदें लैवेंडर या टी ट्री एसेंशियल ऑयल
  • कॉटन राउंड या मुलायम कपड़ा
  • एयरटाइट कंटेनर

मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल, डिस्टिल्ड वॉटर और एसेंशियल ऑयल डालकर मिलाएं।
  • कॉटन राउंड या कपड़े को भिगोएं और फिर उन्हें कंटेनर में रखें।
  • एक हफ़्ते तक के लिए रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें।
सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये मेकअप रिमूवर वाइप्स: Homemade Makeup Remover Wipes (2025)
Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Otha Schamberger

Last Updated:

Views: 5895

Rating: 4.4 / 5 (55 voted)

Reviews: 94% of readers found this page helpful

Author information

Name: Otha Schamberger

Birthday: 1999-08-15

Address: Suite 490 606 Hammes Ferry, Carterhaven, IL 62290

Phone: +8557035444877

Job: Forward IT Agent

Hobby: Fishing, Flying, Jewelry making, Digital arts, Sand art, Parkour, tabletop games

Introduction: My name is Otha Schamberger, I am a vast, good, healthy, cheerful, energetic, gorgeous, magnificent person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.